मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 13, 2024 7:51 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ वनमंडल स्थित गोमर्डा परिक्षेत्र में जंगली हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है

छत्तीसगढ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ वनमंडल स्थित गोमर्डा परिक्षेत्र में जंगली हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है। इन हाथियों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक इस दल में करीब 25 हाथी शामिल है। इन हाथियों ने शुक्रवार की बीती रात बगबंध गांव में महुआ खाने के बाद ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त किया। सूचना मिलने पर हाथी मित्र दल और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथियों को खदेड़ा। वन अधिकारियों ने जंगल क्षेत्र से सटे गांवों के लोगों से घरों में महुआ नहीं रखने की अपील की है।