छत्तीसगढ के बीजापुर जिले के गंगालुर क्षेत्र में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड में अब तक दस माओवादियों के शव बरामद किये जा चुके हैं। इस क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी का सुराग मिलने पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोबरा बटालियन, जिला रिजर्व गार्ड तथा विशेष कार्य बल ने कार्रवाई शुरू की। माओवादियों ने लेन्द्रा के जंगलों में सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया जिसका सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक लाइट मशीनगन तथा अन्य हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है।