छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ठेकवा गांव में 8 सितंबर को ‘‘भरोसे का सम्मेलन’’ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। इस अवसर पर राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी औरं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिए 355 करोड़ रूपए से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्याें का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत साढ़े आठ हजार से अधिक हितग्राहियों को 3 करोड़ 25 लाख रूपये से अधिक की सामग्री का वितरण किया जाएगा।
News On AIR | सितम्बर 7, 2023 7:55 अपराह्न | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़: 8 सितंबर को ‘‘भरोसे का सम्मेलन’’ का आयोजन होगा
