छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। यह मुठभेड़ सुकमा जिले के किस्ताराम इलाके में हुई। माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्यबल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को इलाके में भेजा गया।
कल शाम से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। घटनास्थल से एक नक्सली का शव मिला है। मुठभेड़ स्थल और आसपास के इलाके में सुरक्षा बल सघन तलाश अभियान चला रहे हैं।