छत्तीसगढ़ में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन माओवादी मारे गए। इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में तलाशी अभियान पर थी।
ऑपरेशन के दौरान आज सुबह मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बलों ने मारे गए माओवादियों के शव बरामद कर लिए हैं। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।