छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज 2 लाख रुपये के इनामी माओवादी सहित 29 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। ये माओवादी गोगुंडा थाना क्षेत्र में सक्रिय थे। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि ये सभी क्षेत्र में कई नक्सल गतिविधियों में शामिल थे।
राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले इन माओवादियों को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।