छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी बहुल सरगुजा और बस्तर क्षेत्रों में पांच हजार से अधिक मोबाइल टावर लगाने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को खास तौर पर बस्तर और सरगुजा जैसे दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल टावर और फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लगाने में तेजी लाने का निर्देश दिया। रायपुर में कल राज्य के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश जारी किए गए।
मुख्यमंत्री ने डिजिटल परिवर्तन के लिए राज्य की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। श्री साय ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ रोडमैप के साथ जुड़े ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ के विजन का एक प्रमुख स्तंभ बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशल, पारदर्शी और सुलभ शासन सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 के तहत सरकार अपनी मौजूदा 85 ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार करेगी और जल्द ही इसके तहत 250 ऑफ़लाइन सेवाएँ शामिल की जाएँगी। जिससे नागरिक को इन प्रमुख योजनाओं और सुविधाओं का लाभ घर बैठे ही मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को डिजिटल विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए राज्य डेटा सेंटर को टियर-III मानकों पर अपग्रेड करने का भी निर्देश दिया।