छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी, दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को और जशपुर से 16 सितंबर को परिवर्तन यात्रा शुरू करेगी। इन दोनों यात्राओं का समापन 28 सितंबर को होगा। इन दोनों यात्राओं में पार्टी के राष्ट्रीय नेता, केन्द्रीय मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, सांसद और प्रदेश के वरिष्ठ नेता अलग-अलग तिथि तथा स्थानों पर शामिल होंगे। पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने दोनों यात्रा के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में राज्य के पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
News On AIR | सितम्बर 9, 2023 7:37 अपराह्न | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी, दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को और जशपुर से 16 सितंबर को परिवर्तन यात्रा शुरू
