छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कहा है कि अंकों में विसंगति होने पर अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति के साथ आयोग में अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आयोग ने कहा है कि उनके द्वारा की जा रही भर्ती प्रक्रिया पर कुछ सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाओं के आधे-अधूरे उत्तरों को स्क्रीन शॉट इमेज क्लिक कर वायरल किए जा रहे हैं, जिसमें यह बताया जा रहा है कि प्रश्न के अनुरूप उत्तर नहीं होने पर भी अंक दिए गए हैं। आयोग ने कहा है कि यदि ऐसा किसी अभ्यर्थी के साथ घटित हुआ हो, तो वह इस संबंध में आयोग कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं।
News On AIR | अक्टूबर 8, 2023 8:12 अपराह्न | CHHATISGARH NEWS TODAY | Chhattisgarh | RAIPUR NEWS
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कहा है कि अंकों में विसंगति होने पर अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति के साथ आयोग में अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं
