मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 9, 2025 1:11 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में 12 माओवादी मारे गए

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में 12 माओवादी मारे गए हैं। इनके शव घटनास्थल से बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और दो अन्य घायल हो गए। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के जंगलों में आज सुबह से ही मुठभेड़ जारी है।

 

इलाके में बड़ी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम दक्षिण बस्तर के जंगलों में तलाशी अभियान पर थी।

 

आज सुबह से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है। घटना-स्‍थल से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। तलाशी अभियान जारी है।