छत्तीसगढ़ में आज सुरक्षाबलों के साथ एक मुठभेड़ में नौ माओवादी मारे गए। यह मुठभेड़ तब हुई जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोबरा बटालियन, जिला रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स का एक संयुक्त दल बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के गंगालुर क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चला रहा था। इस दौरान पेंड्रा के जंगलों में दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई।
इस गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने नौ माओवादियों के शव बरामद किए। घटनास्थल से एक लाइट मशीनगन-एलएमजी, एक बैरेल ग्रेनेड लांचर-बीजीएल और अन्य हथियार तथा गोलाबारूद भी बरामद कर लिये गये हैं। इस क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।