छत्तीसगढ़ में वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए परिवहन विभाग ने पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केन्द्र की स्थापना करने का निर्णय लिया है। फिलहाल छप्पन पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केन्द्रों की स्थापना की जाएगी।
परिवहन आयुक्त की उपस्थिति में कल पेट्रोलियम कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में बताया गया कि राजधानी रायपुर और धमतरी के छह पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केन्द्र की शुरूआत हो चुकी है। आगामी दिनों में पचास पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केन्द्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।