छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छात्र अब हिंदी में भी चिकित्सा की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। यह बात उन्होंने आज हिंदी दिवस के अवसर पर की। रायपुर में चिकित्साकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय में हिंदी में चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। चिकित्सा महाविद्यालय में हिंदी पाठ्यपुस्तकों का वितरण इसी सत्र से शुरू हो जाएगा।
Site Admin | सितम्बर 14, 2024 9:29 अपराह्न | Hindi Diwas
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छात्र अब हिंदी में भी चिकित्सा की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे