मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 7, 2023 7:56 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

छत्तीसगढ़ में महुआ के संग्रहण, मूल्य संवर्धन, प्रसंस्करण और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए राज्य महुआ बोर्ड का गठन किया जाएगा

छत्तीसगढ़ में महुआ के संग्रहण, मूल्य संवर्धन, प्रसंस्करण और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए राज्य महुआ बोर्ड का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में 1 जनवरी 2004 अथवा उसके बाद नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए नई अंशदान पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इससे स्टेट पॉवर कंपनी के करीब 10 हजार अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित होंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर संशोधन अध्यादेश के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा महासमुंद जिले की ग्राम पंचायत भोरिंग को नगर पंचायत, अम्बागढ़ चौकी को नगर पालिका तथा नवागढ़ को नगर पालिका परिषद बनाए जाने के लिए निर्धारित मापदंड में छूट प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के हड़ताली अधिकारियों-कर्मचारियों पर एस्मा कानून के तहत बर्खास्तगी संबंधी कार्यवाही को शून्य घोषित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।