छत्तीसगढ़ में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण आज से शुरू हो गया। इसके अंतर्गत बूथ स्तर के अधिकारी-बीएलओ विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। सत्यापन की यह प्रक्रिया चार दिसम्बर तक चलेगी। राज्य में लगभग 27 हजार बीएलओ मतदाताओं की पहचान और दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2003 में विशेष गहन पुनरीक्षण में शामिल किए गए मतदाताओं को दोबारा दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 13 में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में सभी नागरिकों से भाग लेने और मतदाता सूची में अपने नाम सुनिश्चित करने की अपील की।