प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से भ्रष्टाचार के साथ-साथ नक्सली हिंसा पर भी काबू पा लिया गया है। वे आज छत्तीसगढ़ के महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राज्य के लोगों को नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देने का भरोसा दिलाया।
श्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केन्द्र की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य में रेलवे, सिंचाई और इंटरनेट सेवाओं का तेजी से विस्तार किया जाएगा।
श्री मोदी कल छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के अंबिकापुर शहर में एक रैली को संबोधित करेंगे।