छत्तीसगढ़ में दस महिलाओं सहित 29 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन पर लगभग पचपन लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में से इक्कीस माओवादियों ने दंतेवाड़ा ज़िले में, जबकि आठ ने नारायणपुर ज़िले में पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के अंतर्गत आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक माओवादी को पचास हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। उन्हें सरकार कौशल विकास का प्रशिक्षण और कृषि भूमि देगी।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 7:10 अपराह्न
छत्तीसगढ़ में दस महिलाओं सहित 29 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है
