मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2025 2:04 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ में चिकित्सा आपूर्ति घोटाले पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कथित चिकित्सा आपूर्ति घोटाले के सिलसिले में छत्तीसगढ़ में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। ईडी ने एक बयान में कहा कि ये परिसर मोक्षित कॉर्पोरेशन के शशांक चोपड़ा या छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड-सीजीएमएससी के अधिकारियों से संबंधित हैं। एजेंसी ने कहा कि शशांक चोपड़ा ने सीजीएमएससी के अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके चिकित्सा उपकरणों और चिकित्सा अनुसंधानों में इस्तेमाल होने वाले पदार्थों रीएजेंट की आपूर्ति के लिए अवैध रूप से रेट अनुबंध प्राप्त किया। एजेंसी ने कहा कि रेट अनुबंध प्राप्त करने के बाद, श्री चोपड़ा ने फिर से डीएचएस और सीजीएमएससी के अधिकारियों को बहका कर लगभग 500 करोड़ रुपये की खरीद के आदेश जारी करवाए।