मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 28, 2023 7:42 अपराह्न | Chhattisgarh

printer

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति का गठन हुआ

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय इस समिति में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर को समिति का सदस्य-सचिव बनाया गया है। साथ ही पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी रायपुर के उप निदेशक रमेश जयभाये सदस्य के रूप में शमिल किए गए हैं। यह समिति विज्ञापनों के प्रमाणन के संबंध में जिला तथा अपर-संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त अपील पर निर्णय लेगी।