छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, 1 -2 स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका जैसलमेर से उत्तर-पूर्व-बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। वहीं, ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा भी बना हुआ है। इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
News On AIR | सितम्बर 9, 2023 7:10 अपराह्न | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना
