छत्तीसगढ़ में मुठभेड स्थल से सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किये हैं। यह मुठभेड कल बीजापुर जिले के पामेड और बासागुडा क्षेत्र में हुई थी। पुलिस ने बताया कि ये पीएलजीए बटालियन नम्बर वन और सेंट्रल रीजनल कमेटी के नक्सली थे। मुठभेड के बाद घटनास्थल से नक्सलियों के हथियार भी बरामद किये गये। मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। घायल जवान खतरे से बाहर हैं।