छत्तीसगढ़ : मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार की गई दो नन और एक अन्य आरोपी को जमानत मिल गई है। बिलासपुर एनआईए कोर्ट ने दोनों नन को पचास-पचास हजार रूपये के मुचलके पर जमानत दी है। न्यायालय के निर्देशों के अनुसार उन्हें अपना पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराना होगा। गौरतलब है कि बीती पच्चीस जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन से इन्हें गिरफ्तार किया गया था। इनके खिलाफ मानव तस्करी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। यह मामला दुर्ग कोर्ट से खारिज होने के बाद बिलासपुर एनआईए कोर्ट पहुंचा था।
Site Admin | अगस्त 2, 2025 10:18 अपराह्न
छत्तीसगढ़: मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दो नन और एक अन्य को एनआईए कोर्ट से जमानत
