मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में कल शीत लहर चलने का अनुमान व्यक्त किया है। उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे की भी आशंका व्यक्त की है। अगले तीन से चार दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक वाले तूफान की संभावना है। इस बीच, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता को खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज शाम 7 बजे तक क्षेत्र का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक-एक्यूआई 260 दर्ज किया गया।
Site Admin | दिसम्बर 10, 2025 10:19 अपराह्न
छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में कल शीत लहर की आशंका: मौसम विभाग