नवम्बर 17, 2025 2:52 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और विदर्भ में शीतलहर की स्थिति बनी रहने का अनुमान

मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और विदर्भ में शीतलहर की स्थिति बनी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। आज तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईक्‍काल में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। अगले दो-तीन दिन में आंध्र प्रदेश, केरल और माहे में भी ऐसी ही स्थिति रह सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बिजली और तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है।  

    इस बीच राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। दिल्‍ली में आज दोपहर एक बजे 349 का वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। खराब वायु गुणवत्ता होने के कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण तीन को लागू किया है।