दिसम्बर 3, 2025 6:32 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, 7 माओवादी मारे गए

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए। इस अभियान में दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों से जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल, कोबरा इकाई और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इस अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। आज सुबह से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि अब तक घटनास्थल से सात माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। राइफलें और अन्य विस्फोटक सामग्री भी मिली है।

मुठभेड़ में बीजापुर के जिला रिजर्व गार्ड के एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शहीद हो गए। एक अन्य जवान घायल हो गया और उसका बीजापुर में प्राथमिक उपचार किया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है। अतिरिक्त सुरक्षा बल इलाके में भेजे गए हैं और गहन तलाशी अभियान जारी है।