छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गये हैं। मारे गये माओवादियों के शव बरामद कर लिये गये हैं। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से सेल्फ लोडिंग राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किये।
बीजापुर जिले के दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी को लेकर खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल को तलाशी अभियान के लिए भेजा गया। आज शाम से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगातार गोलीबारी हुई।
घटनास्थल और आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा बल एक गहन तलाशी अभियान चला रहा है।