छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण के विरोध में 3 अक्टूबर को बस्तर बंद का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आज रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री बैज ने कहा कि नगरनार इस्पात संयंत्र बस्तर के लोगों की भावनाओं और उनके आर्थिक हितों से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस पार्टी इसके निजीकरण का विरोध करती है। प्रदेश कांग्रेस ने नगरनार इस्पात संयंत्र को बेचने की प्रक्रिया रोकने, एनएमडीसी का मुख्यालय हैदराबाद से बस्तर लाने और बस्तर में एम्स खोले जाने की मांग की है।
News On AIR | अक्टूबर 1, 2023 8:25 अपराह्न | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 3 अक्टूबर को बस्तर बंद का ऐलान किया
