छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच एक मुठभेड़ में एक महिला माओवादी मारी गई है। सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने बीजापुर-दंतेवाड़ा जिला सीमा पर स्थित जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान आज सुबह एक मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने मारी गई नक्सली का शव बरामद कर लिया है। घटनास्थल से एक राइफल और कुछ विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। इस क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।