मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 4, 2025 9:36 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ ट्रेन दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी

बिलासपुर के पास आज शाम एक रेल दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह घटना शाम लगभग 4 बजे लाल खदान के पास एक यात्री रेलगाड़ी और खड़ी मालगाड़ी के बीच टक्‍कर से हुई। रेलवे, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में पहुँचाया गया है। रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और भाटापारा रेलवे स्टेशनों पर भी हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इस बीच, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पांच-पांच लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। रेल सुरक्षा आयुक्त के माध्यम से घटना की विस्तृत जाँच कराने का भी निर्णय लिया गया है।

बिलासपुर के जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि बचाव अभियान जारी है।