छत्तीसगढ़ में पांरपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक के तहत 10 सितंबर से संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। संभाग स्तरीय यह प्रतियोगिता 20 सितंबर तक चलेगी। इसके बाद अंतिम चरण में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन रायपुर में 25 से 27 सितंबर तक होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में राज्य के 16 पारम्परिक खेल प्रतियोगिताएं दलीय और एकल श्रेणी में आयोजित की जा रही हैं। दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं, एकल श्रेणी में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद और कुश्ती शामिल हैं।
News On AIR | सितम्बर 9, 2023 7:35 अपराह्न | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक के तहत 10 सितंबर से संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू
