छत्तीसगढ़ के स्कूलों में नवनियुक्त 6 हजार से अधिक शिक्षकों को 9 से 13 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता शामिल हैं। इन शिक्षकों का प्रशिक्षण 15 चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण में पूर्व माध्यमिक शाला में नियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद-एससीईआरटी द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण रायपुर के नरदहा स्थित अंजनेय यूनिवर्सिटी और एससीईआरटी में दिया जाएगा।
News On AIR | अक्टूबर 1, 2023 7:41 अपराह्न | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में नवनियुक्त 6 हजार से अधिक शिक्षकों को 9 से 13 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा
