सितम्बर 16, 2023 9:51 अपराह्न | Chhattisgarh

printer

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 1 लाख के इनामी समेत 4 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसर्पण किया

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 1 लाख के इनामी समेत 4 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हान ने बताया कि आत्मसमर्पित ये सभी माओवादी चिंतागुफा थाना क्षेत्र में बीते 5 वर्षो से माओवादी संगठन में सक्रिय थे। इन माओवादी के खिलाफ कई थानों में विभिन्न माओवादी वारदातों में शामिल होने का आरोप हैं। वहीं, इसी जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान डीआरजी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने ग्राम मुलेर और बड़ेसट्टी के पास से 1 माओवादी को गिरफ्तार किया है।