छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में नौ महिलाओं सहित 20 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन सभी पर 33 लाख रुपये की राशि का इनाम घोषित किया गया था। इन माओवादियों ने कल सुकमा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक राजेश कुमार पांडे, पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी कथित तौर पर हिंसा की कई घटनाओं में शामिल थे।