छत्तीसगढ़ के सभी निजी स्कूलों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 14 सितंबर को कामकाज बंद रखने का ऐलान किया

छत्तीसगढ़ के सभी निजी स्कूलों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 14 सितंबर को कामकाज बंद रखने का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि निजी स्कूलों को शिक्षा का अधिकार कानून-आरटीई के तहत पिछले बारह वर्षों के दौरान हुए प्रवेश के एवज में सरकार से करीब ढाई सौ करोड़ रूपये का भुगतान होना अभी भी बाकी है। उन्होंने कहा कि संघ ने आरटीई के एवज में मिलने वाली राशि में बढ़ोत्तरी की मांग की है। साथ ही निजी स्कूलों में संचालित बसों की पात्रता अवधि को बारह वर्ष से बढ़ाकर पंद्रह वर्ष करने की मांग भी की जा रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि सरकारी स्कूलों की तरह निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी सरस्वती साइकिल योजना का लाभ दिया जाए।