छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने धान की सूख रही फसलों को बचाने के लिए मटियामोती जलाशय से पानी छोड़े जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के नेतृत्व में कलेक्टर से मुलाकात की।
कलेक्टर से चर्चा के दौरान श्री मुदलियार ने बताया कि रानीतराई, आलीखूंटा, उसरीबोड़, मुड़पार, मलपुरी और सुरगी सहित कुछ गांवों में बारिश की कमी से फसल प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि फसल को बचाने के लिए अभी पानी की बहुत ज्यादा जरूरत है। उन्होंने मटियामोती जलाशय से पानी छोड़कर इन गांवों के किसानों को राहत दिए जाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने उचित व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया।
News On AIR | सितम्बर 1, 2023 9:45 अपराह्न | CHHA | CHHATISGARH NEWS TODAY | Chhattisgarh | RAIPUR
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने धान की सूख रही फसलों को बचाने के लिए मटियामोती जलाशय से पानी छोड़े जाने की मांग की