छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है और 21 लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद करीब 30 लोग एक वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। कठिया गांव के पास उनका वाहन एक अन्य वाहन से टकरा गया। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को एम्स रायपुर भेजा गया है। अन्य घायलों का इलाज बेमेतरा जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
Site Admin | अप्रैल 29, 2024 11:52 पूर्वाह्न
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक सड़क दुर्घटना में 8 की मौत और 21 लोग घायल
