मार्च 23, 2025 9:06 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों के विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों के विस्फोट में केंन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं।

माओवादियों ने यह विस्फोट बीजापुर-भोपालपट्टनम राष्ट्रीय राजमार्ग  पर मद्देड़ थाना क्षेत्र में किया। इस विस्फोट से सड़क पर करीब पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया। घायल जवानों का इलाज मद्देड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।