छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज उन्नीस माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इन माओवादियों पर कुल उनतीस लाख रुपए का इनाम घोषित था। इन सभी माओवादियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के अंतर्गत पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है।
इस बीच, कोंडागांव जिले में एक लाख रुपये के इनामी माओवादी ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इसके अलावा दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही इलाके में तलाशी के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने पांच किलो का एक विस्फोटक यंत्र-आईईडी बरामद किया, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया।