मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 14, 2025 11:34 पूर्वाह्न

printer

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। बीजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि कल बीजापुर में वरिष्ठ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के सामने एक दंपत्ति सहित नक्‍सलियों ने आत्मसमर्पण किया। श्री यादव ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने खोखली और अमानवीय माओवादी विचारधारा, वरिष्ठ काडरों के निर्दोष आदिवासियों के शोषण और सुरक्षा बलों के बढ़ते प्रभाव से निराशा व्यक्त की।

 

ये नक्‍सली ‘निया नेल्लनार’ यानि आपका अच्छा गांव योजना से भी प्रभावित थे। इसके अंतर्गत सुरक्षा बल और प्रशासन बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने तथा आंतरिक क्षेत्रों में विकास कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं।

   

ये सभी नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन की गंगालूर क्षेत्र में सक्रिय थे। आत्मसमर्पण करने वाले छह काडरों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण में जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स, विशेष कार्यबल, सीआरपीएफ और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।