छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कल सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए। पुलिस के अनुसार जिले के गंगलूर क्षेत्र में नक्सलियों के होने का खुफिया सुराग मिलने के बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया।
दोनों ओर से गोलीबारी के बाद घटना स्थल से आठ नक्सलियों के शव तथा राइफल और हथगोले बरामद हुए। अंतिम समाचार मिलने तक इलाके में तलाशी अभियान जारी है।