छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में एक मुठभेड में अबतक दो महिलाओं सहित सात नक्सली मारे गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार नारायणपुर जिले के अबूजमाड़ के जंगलों में यह मुठभेड हुई। इस क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी को लेकर मिली खुफिया जानकारी पर जिला रिजर्व गार्ड और विशेष कार्य बल की संयुक्त टीम को भेजा गया।
तलाशी अभियान के दौरान टेकमेटा और काकूर गांव के निकट के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई।
सुरक्षा बलों ने घटना स्थल से एक एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला बारूद सहित सात नक्सलियों के शव बरामद किए।