छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए हैं। दोनों माओवादियों पर कुल 13 लाख रुपए का इनाम था।
बस्तर रेंज के पुलसि महानिरीक्षक सुन्दर राज पी ने बताया कि कल शाम कोंडागांव और नारायणपुर जिलों की सीमा पर किलम-बरगुम गांवों के जंगल में मुठभेड़ उस समय हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
अब तक घटनास्थल से दो माओवादियों के शव, एक एके-47 राइफल और अन्य हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।