छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए हैं। राज्य में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने बताया कि कल दोपहर अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने गुप्त सूचना के आधार पर माओवाद-विरोधी अभियान आरंभ किया।
मुठभेड़ स्थल से 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने एके-47 और स्वचालित राइफल सहित बडी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। मुठभेड़ स्थल और आसपास के इलाके में सुरक्षा बलों का गहन छानबीन अभियान जारी है।