छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ आज दोपहर नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में हुई। गोलीबारी की घटना तब हुई जब नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी।
पुलिस जवानों ने मौके से मारे गए माओवादियों के शव बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा मौके से एके-47 और सेल्फ लोडिंग राइफल समेत कई अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं।
इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।