छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 20 नक्सली मारे गए। खबर है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों का एक बड़ा नेता भी मारा गया।
दोनों तरफ से की जा रही गोलीबारी में सुरक्षा बल का एक जवान घायल हुआ।
दो दिन पहले अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादी और नक्सलियों के एक बड़े नेता की उपस्थिति की जानकारी मिलने के बाद नारायणपुर, दांतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों के जिला रिजर्व गार्ड के एक दल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू की।
आज सुबह से ही नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है।