केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल शाम छत्तीसगढ़ के रायुपर में वामपंथी उग्रवाद की स्थिति पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान गृहमंत्री ने सभी बलों और एजेंसियों से कहा कि वे मार्च 2026 तक वामपंथी उग्रवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करे। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने पिछले एक वर्ष में नक्सलवाद पर नकेल कसी है और यह एक बड़ी सफलता है।
उन्होंने कहा कि अभी इस दिशा में बहुत कुछ करना बाकी है और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन कल केन्द्रीय गृहमंत्री ने बीजापुर जिले में गुंडम अग्रिम परिचालन बेस पर सुरक्षा बलों की तैयारियों की समीक्षा भी की।