मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 3, 2023 7:30 अपराह्न | Chhattisgarh

printer

छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा रायगढ़ जिले के कोंडातराई में 4 अक्टूबर को भरोसे का सम्मेलन आयोजित होगा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा रायगढ़ जिले के कोंडातराई में 4 अक्टूबर को भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। इस अवसर पर श्री खड़गे प्रदेश के 82 चयनित विकासखंडों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास करेंगे। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं के 3000 से अधिक हितग्राहियों को 9 करोड़ रूपये से अधिक की सामग्री और सहायता राशि का वितरण करेंगे। सम्मेलन के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।