छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर कल रात एक संयुक्त अभियान में कम से कम 14 माओवादी मारे गए। इनमें नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का कुख्यात सदस्य जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है। इस पर 1 करोड़ रूपए का इनाम घोषित था।
हमारे संवाददाता ने बताया कि कुल्हाड़ीघाट आरक्षित वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद, छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस तथा सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अंतर-राज्यीय अभियान शुरू किया गया था।
यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले और ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाकों में चलाया गया। पिछले करीब 24 घंटे से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
कल शाम दो महिला माओवादियों के शव बरामद किये गये थे और आज सुबह घटनास्थल से 12 और माओवादियों के शव बरामद किये गये हैं।
सुरक्षा बलों ने घटनास्थल एक सेल्फ लोडिंग राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, आईईडी बरामद किए। इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।