नवम्बर 5, 2025 5:25 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम के उत्‍कृष्‍ट एयर शो का किया अवलोकन

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने आज छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में भारतीय वायु सेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम के उत्‍कृष्‍ट एयर शो का अवलोकन किया। कौशल और सटीकता के इस अद्भुत प्रदर्शन ने देशभक्ति का माहौल पैदा किया। यह छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव समारोह के अंतर्गत राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। असाधारण कौशल और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए, सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने कई अद्भुत हवाई करतब दिखाए। नवा रायपुर में सेंध झील के पास हजारों लोग इस एयर शो को देखने के लिए आए।