छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने कल राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने जिला और सत्र न्यायालय बिलासपुर में विस्तार भवन के निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। इस मौके पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। श्री सिन्हा ने जिला और सत्र न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद को समय-समय पर निर्माण कार्य की निगरानी करने को कहा। वहीं, मुख्य न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली और पुराने तथा लंबित प्रकरणों के जल्द ही निराकरण के निर्देश दिए।
News On AIR | अक्टूबर 2, 2023 8:24 अपराह्न | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर कार्यालय का निरीक्षण किया
